जिले की खरमोरा बस्ती की घटना, जहरीला सांप देखकर लोग घबराए, बाद में लोगों करने लगे नाग देवता को प्रणाम, एक्सपर्ट ने जंगल में छोड़ा
कोरबा। कोरबा की खरमोरा बस्ती में जहरीला नाग घुस आया। लोगों की नजर पड़ी तो कोई इससे बचकर भागा तो किसी ने इसे भगाने की कोिशश की। इस आपाधापी में सांप एक मकान के बाहर खड़े स्कूटर में जा घुसा। अब स्कूटर से सांप को निकालना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। लोगों ने स्नेक रेस्क्यू में एक्सपर्ट अविनाश यादव को इस बारे में जानकारी दी। अविनाश यहां पहुंच गए, फिर शुरू हुआ सांप को स्कूटर से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन। अविनाश ने स्कूटर के सामने लगे पैनल को खोला तो इसी हिस्से में नाग कुंडली मारे बैठा दिखा। आस-पास लोग सांसे रोके उसे देख रहे थे। कुछ वीडियो बनाने में भी जुटे रहे। स्क्रू ड्राइवर से अविनाश ने सांप को पकड़ लिया। फन फैलाकर नाग भी बाहर आकर आक्रामक होता दिखा। सांप के बाहर आते ही कुछ लोगों ने इसे भगवान शिव का प्रतीक प्रणाम किया। बाद में वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल के करीब छोड़ दिया।