रायगढ़। एसबीआई एटीएम कैश वैन लूटपाट मामले में रायगढ़ पुलिस को घटना के 10 घंटे बाद ही सफलता हासिल हुई और पूरे घटना में शामिल 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की पूरी मशरूका व हथियारों को आरोपियों से जप्त किया । पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ पुलिस की सफलता के लिए रेंज आईजी श्री दिपांशु काबरा, एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह सहित कोर ग्रुप के सदस्य रहे 33 अधिकारी व जवानों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किये ।
रायगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह अपनी कॉप आफ द मंथ पुरस्कारों की श्रृंख्ला में समायोजित किये हैं । उनके द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक युवराज तिवारी के थाना प्रभारी के रूप में सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं मातहत कर्मचारियों से बेहतर तरीके से तालमेल रखने तथा आसूचना संकलनकर्ता डीएसबी के आरक्षक भुवनेश्वर पटेल की भूमिका को कॉप ऑफ द मंथ में स्थान के लिये चुना गया है । कॉप आफ द मंथ को नगद पुरस्कार राशि प्राप्त होती है साथ ही इनकी तस्वीरें अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये सभी थाना/चौकी में चस्पा किया जाता है ।