ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुये व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर कोतरारोड़ राइनो वाहन बचाई जान  

रायगढ़ । आज दिनांक 30 नवंबर 2022 के शाम करीब 17:00 बजे डायल 112 के कमाण्ड कंट्रोल रायपुर से #कोतरारोड़ राइनो को “मेडिकल इवेंट” मिला कि किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है । “मेडिकल इवेंट” की सूचना पर कोतरारोड़ रायगढ़ की ईआरवी वाहन में कार्यरत आरक्षक अशोक राठिया और वाहन चालक जितेंद्र चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे । घायल व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई थी, स्थिति को देखते हुए तत्काल डॉयल 112 स्टाफ आहत को ERV विवाह में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया । आहत के रायपुर तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 22 निवासी श्रीचंद निषाद पिता राधेश्याम निषाद (उम्र 40 वर्ष) के होने की जानकारी मिली है । डायल 112 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव को घटना से अवगत कराया गया । थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दिया गया है, पीड़ित के घर वाले बताएं कि श्रीचंद (आहत) कुछ ही दिनों पहले काम करने के उद्देश्य से रायगढ़ गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here