रायगढ़। कल दिनांक 08/07/2021 के रात्रि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर कोतवाली एवं जूटमिल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रद्दी, प्लास्टिक, टूट-फुट की खरीदी करने वालों के गोदामों की तस्दीकी अभियान छेडा गया ।
देर रात्रि प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक आर.एस. नेताम को अमलीभौना के पास एक माजदा वाहन में चोरी का सामान लोड़ होने की सूचना मिली । सूचना थाना प्रभारी कोतवाली को दिये जाने पर टीआई कोतवाली मनीष नागर स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां जूटमिल प्रभारी भी स्टाफ के साथ मौजूद थे । मौके पर एक टाटा स्वराज माजदा चार चक्का वाहन CG 13 AK- 2294 खड़ी थी जिसके अंदर कमानी पट्टा, छड़, डिस्क लोड था ।
वाहन के पास मौजूद उत्तम कुमार राम गाड़ी में लोड माल को अजय सिंह कबाड़ी का होना बताया तथा कोई कागजात सम्पत्ति का नहीं होना बताया । वाहन में लोड स्क्रैप का वजन 6 टन कीमती 1,86,800 रूपये एवं गोदाम पर मिले एक LPG सिलिंडर, तीन नग गैस कटर की जप्ती की गई । गोदाम का मालिक अजय सिंह कबाड़ी फरार था । जूटमिल पुलिस गिरफ्तार आरोपी उत्तम कुमार राम पिता स्व मौलेश्वर राम उम्र 25 साल निवासी धरमपुर थाना खैरा जिला जैमुरा बिहार हाल मुकाम अमनीभौना जूटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी तथा फरार गोदाम मालिक अजय सिंह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्रवाई की गई है ।
कार्यवाही बाद देर रात्रि संयुक्त टीम द्वारा गोदम को सील किया गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक आरएस नेताम चौकी जूटमिल, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय चौकी जूटमिल, आरक्षक विनोद शर्मा थाना कोतवाली, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, ओशनिक विश्वाल, सत्या यादव, बनारसी सिदार चौकी जूटमिल की सराहनीय भूमिका रही है ।