शहर के चांदनी चौक पर कोतवाली पुलिस शराब रेड कार्रवाई….स्कूटी पर शराब परिवहन कर रही महिला को किया गया गिरफ्तार…. 16 पाव गोवा और 34 पाव देसी प्लेन मदिरा शराब के साथ स्कूटी जब्त 

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पुलिस मुखबिर लगाकर कार्यवाही कर रही है ।

कोतवाली टीआई मनीष नागर थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने मुखबिरों को सक्रिय कर लगातार सूचनाओं पर छापेमारी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03.06.2022 के दोपहर कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर मानकुंवर सिदार के साथ हमराह स्टाफ द्वारा चांदनी चौक के पास एक महिला को स्कूटी पर शराब परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया है, जिसके पास से देसी व अंग्रेजी शराब जब किया गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिली जिस पर शराब रेड कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी द्वारा थाने से सब इंस्पेक्टर मानकुंवर सिदार के हमराह स्टाफ रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला को स्कुटी पर बोरी में रखकर कुछ ले जाते देखकर चांदनी चौक पर रोका गया पूछताछ पर महिला अपना नाम अफसाना परवीन पति मोहम्मद हफीज उम्र 42 वर्ष निवासी ढिमरापुर चौक कोतरारोड रायगढ़ की बताई जिसके स्कूटी को चेक करने पर प्लास्टिक झोला में 16 नग अंग्रेजी शराब गोवा तथा एक प्लास्टिक की बोरी में 34 नग देसी प्लेन मदिरा कुल कीमत ₹4,640 का शराब महिला से जप्त किया गया । महिला के पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस नहीं था, महिला के पास से अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब व स्कूटी CG 13 AL-1155 मय चाबी जब्ती कर महिला पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार, प्रधान आरक्षक सुमन कुमार चौहान, आरक्षक हिराक्लेयुस लकडा, मनोज पटनायक तथा राजेश सिदार की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here