रायगढ़। एसपी अभिषेक मीणा द्वारा जिला पुलिस का प्रभार लेते ही कोतवाली पुलिस और भी ऊर्जा के साथ कार्रवाई में जुटी है । आज दिनांक 04/07/2021 को थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एएसआई प्रेमसाय भगत, राजेन्द्र पटेल, आरक्षक हेमप्रकाश सोन, मनोज पटनायक, उत्तम सारथी के साथ जय हिंद गली कोतरारोड में जुआ फड पर घेराबंदी कर दबिश दिए ।
जहां आरोपी 1-नरेश सोनी पिता मानिकचंद सोनी 2- नरसिंह बहादुर पिता स्वर्गीय किशन देव 3- अशोक अग्रवाल पिता स्वर्गीय सागरमल अग्रवाल 4- घनश्याम अग्रवाल पिता स्वर्गीय मंगतराम अग्रवाल 5- लोकेश अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल 6- पप्पू मित्तल पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश मित्तल सभी निवासी रायगढ़ को 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके फड एवं पास से ₹20400 नगद, 6 मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल की जब्ती की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।