रायगढ़। आज दिनांक 05/07/2021 के दोपहर थाना कोतवाली में धांगरडिपा में रहने वाली महिला थाना आकर उसकी 13 वर्षीय बालिका आज सुबह घर से कहीं बिना बताए चले जाना बताई । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा नाबालिग की गुम रिपोर्ट की जानकारी एसपी अभिषेक मीणा तथा एएसपी अभिषेक वर्मा को दिया गया । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य मार्गो में बालिका की पतासाजी का निर्देश दिया गया , जिस पर थाना प्रभारी थाना स्टाफ की 4 टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किये साथ ही अन्य विवेचकों एवं आरक्षकों को बालिका का फोटो भेज कर अपने-अपने बीट में बालिका की पतासाजी का निर्देश दिए । कुछ समय बाद ही बालिका ढिमरापुर चौक के पास रोड किनारे कोतवाली स्टाफ को अकेली मिली । बालिका का नाम, पता पूछकर स्टाक तस्दीक किये तो बालिका के गुम बालिका होने की जानकारी मिली, स्टाफ को बालिका रास्ता भटक जाना बताई जिससे और ज्यादा तस्दीक न कर कोतवाली स्टाफ बालिका को थाना लेकर आये । बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द बालिका को किया गया । अपनी बच्ची को सकुशल पाकर बालिका के परिजन काफी खुश हैं, वे थाना प्रभारी व स्टाफ को धन्यवाद दिया । थाना प्रभारी बालिका से डांट फटकार करने से मनाकर उसका ध्यान रखने कहा गया है । बालिका को शीघ्र चाइल्ड लाइन के समक्ष पेश किया जावेगा ।