नई दिल्ली, कृति सेनन के बॉलीवुड में 8 वर्ष पूरे हो गए हैंl अब उनका एक ऑडिशन का वीडियो वायरल हो रहा हैl कृति सेनन ने बॉलीवुड में 8 वर्षों के करियर में 10 फिल्मों में काम किया हैl कृति सेनन पिछली फिल्म मिमी में सरोगेट मदर की भूमिका में नजर आई थीl कृति सेनन बॉलीवुड में डेब्यू करने के पहले भी अपने आत्मविश्वास के लिए जानी जाती थीl उनके एक ऑडिशन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें वह साफ तौर पर कहती नजर आ रही है कि वह 2 पीस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैl
कृति सेनन वीडियो में वन पीस पहने नजर आ रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैंl उन्होंने वीडियो में अपना परिचय दिया हैl वह कहती है कि वह 5 फुट 9 इंच की है और वह अपनी साइड प्रोफाइल भी दिखा रही हैl इसके अलावा उनसे पूछा जाता हैं कि क्या वह तैराकी जानती हैl इसपर उन्होंने ‘हां’ कहा हैl साथ ही वह यह भी कहती है, ‘2 पीस पहनने में कंफर्टेबल नहीं हूंl’
कृति सेनन का बॉलीवुड डेब्यु 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से हुआ थाl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इसके बाद वह 2017 में फिल्म बरेली की बर्फी में भी नजर आई थीl कृति सेनन इस समय 4 फिल्मों में काम कर रही हैंl इनमें आदि पुरुष, भेड़िया, शहजादा और बच्चन पांडे शामिल हैl कृति सेनन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘कई बार मैं परेशान और डर जाती थीl कई दिनों में रोती थी क्योंकि मैं व्यस्त नहीं रह पाती थीl कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मुझमें कुछ अवगुण हैl वहीं कई लोगों ने कहा कि तुम बहुत ज्यादा अच्छी लगती होl मुझे कई बार बुरा भी लगा लेकिन कई लोगों ने मुझपर विश्वास भी जतायाl यही चाहिए होता है, जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंl’
कृति सेनन फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।