वृद्ध दम्पत्ति की घर में लाश मिलने से फैली सनसनी, धारदार हथियार से किया गया हमला

रायगढ़। आज दिनांक 22.10.2019 के सुबह थाना लैलूंगा में ग्राम कुपाकानी चिक्टाखार सतरंगी में मकान पर दो वृद्ध महिला-पुरुष का शव मिलने की सूचना मिला । सूचना पर एडिशनल एसपी रायगढ़, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़, थाना प्रभारी लैलूंगा व उनका स्टाफ मौके पर पहुंचे । मृतक के लड़के काशीराम यादव उम्र 42 साल निवासी कुपाकानी ने बताया कि मृतक मनकू राम यादव उम्र 75 साल उसका पिता तथा मृतिका रुखमणी यादव उम्र 70 साल उसकी माता है । काशीराम यादव ने बताया कि इनका कुपाकानी के चिक्टाखार सतरंगी में भी है । वहां की जमीन पर एक मकान बनाए हैं । माता पिता गांव घर तथा चिक्टाखार के मकान में प्रतिदिन आना जाना करते थे शाम रात वहां भी रूक जाया करते थे । आज दिनांक 22.10.2019 के सुबह गांव का पुरूषोत्तम यादव, मनकू राम (मृतक) के बीते रोज बुलाने पर चिक्टाखार मकान गया तो देखा मकान के परछी में मनकू यादव तथा मकान के अंदर रूखमणी यादव मृत हालत में पड़ी थी दोनों के गले में चोट का निशान है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला में मारकर दोनों की हत्या कर भाग गया था । रिपोर्टकर्ता काशीराम के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 233/19 धारा 302 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here