रायगढ़। थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 14 वर्षीय बालिका द्वारा दिनांक 18.11.2019 को थाना लैलूंगा में 03 युवकों द्वारा पिकनिक जाने के बहाने बहला-फुसलाकर लैलूंगा के लारीपानी डैम ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/19 धारा 363,366-ए,376,506 भादवि एवं 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । पीड़िता का मुलाहिजा बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लैलूंगा पुलिस की छापेमारी कार्यवाही जारी है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2019 के सुबह बालिका के स्कूल वैन चालक मोबाइल से फोन कर बालिका को पिकनिक जाएंगे कहकर सुबह करीब 11:30 बजे लेने उसके घर आया और वैन में बिठाकर लारीपानी के लिए निकले, रास्ते में वैन चालक अपने दोस्त अजय (परिवर्तित नाम) को वैन में बिठाया । तब बालिका पूछी की मेरी और सहेलियां कहां है । तब वैन चालक बोला कि तुम्हारी सहेलियां पिकनिक जाने से मना कर दी है । लारीपानी डैम के पास पहुंचने पर वैन चालक और उसके दोस्त अजय बालिका को जबरन जंगल तरफ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए । शाम को बालिका को दोनों वैन में बिठाकर बीरसिंघा ले जा रहे थे, रास्ते में अजय वैन से उतर गया । स्कूल वैन चालक बालिका को वैन से बीरसिंघा लेकर गया । जहां उसके दोस्त संजय पैकरा से मिला । संजय पैकरा और स्कूल वैन चालक बालिका को बीरसिंघा में रात्रि एक झोपड़ी में दुष्कर्म किए और किसी को घटना की जानकारी नहीं देने के लिए बालिका को धमकाये । सुबह करीब 5:00 बजे बालिका को उसके घर के पास मेन रोड पर छोड़कर संजय पैकरा और स्कूल वैन चालक भाग गए । डरी सहमी बालिका काफी देर बाद अपने माता-पिता को घटना की जानकारी बताई जिसके बाद घटना की रिपोर्ट थाना लैलूंगा में दर्ज कराया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक किरण गुप्ता अपने स्टाफ के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई । आरोपी संजय पैकरा पिता अनुसार पैकरा उम्र 34 साल निवासी बीरसिंघा को हिरासत में लिया गया है तथा उसके दो साथी स्कूल वैन चालक व अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एडिशनल एसपी रायगढ़ एवं एसडीओपी धर्मजयगढ़ को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कराते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वत: प्रकरण की मानिटरिंग किया जा रहा है ।