रायगढ़, 22 जुलाई2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आजीविका संवर्धन से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएफओ धर्मजयगढ़ श्री मणीवासन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक विकासखण्ड में सामुदायिक बाड़ी विकास हेतु किया जाना है जिसके लिए शीघ्र भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारी को दिए। बाड़ी विकास योजना को आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन व आश्रम छात्रावासों से जोडऩे के लिए कहा। जिले में लगने वाले मुनगा पाउडर प्रोसेसिंग प्लाण्ट के मद्देनजर मुनगा पौधे के अधिक से अधिक रोपण करने के लिये कहा। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह को इससे जोडऩे के निर्देश दिये। उन्होंने जिलें में उत्पादित कुल सब्जी की मात्रा की जानकारी संधारित कर प्रस्तुत करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में चल रहे रेशम पालन कार्य की समीक्षा करते हुए इसे बढ़ावा देने के लिए रेशम पालन के लिए उपयुक्त वन क्षेत्र चिन्हांकित करने के लिए रेशम व वन विभाग के अधिकारियों को कहा। रेशम के धागे तैयार क रने में महिला स्व सहायता समूह को जोडऩे के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही रेशम धागे के निर्माण के लिए मशीन की व्यवस्था कर समूहों को प्रशिक्षित करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बिहान से जुड़ी महिलाएं जो साबुन का निर्माण कर रही है उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए जिले में संभावनाएं तलाश कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिला उद्योग अधिकारी से कहा। साथ ही जिले में बांस शिल्प से निर्मित उत्पाद तैयार के लिए बिहान की महिलाओं को प्रशिक्षण करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग से पोल्ट्री व अण्डे की उत्पादन बढ़ाने हेतु कार्य करने के लिए कहा। साथ ही प्रत्येक गौठानों में आजीविका से जुड़े कार्यो के संचालन हेतु जगह सुरक्षित रखने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को वनोपज से जड़े उत्पादों के प्रोसेसिंग संबंधी गतिविधियों को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए कहा। मनरेगा के अंतर्गत कुंआ खनन के कार्य अधिक से अधिक करने के लिए कहा। विशेषत: खरसिया, धमरजयगढ़, लैलूंगा जैसे विकासखण्डों में जहां भू-जल का स्तर अच्छा है। उपसंचालक कृषि को जवा फूल चावल के उत्पादन को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान समस्त सीईओ जनपद को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सृजत मानव दिवसों की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित रहे।