सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कार्पियो में शराब और गुडाखू लेकर आते युवक को पकड़ा, 50 लिटर महुआ शराब, 600 डिब्बा गुडाखू जप्त , जुटमिल पुलिस दो युवकों को मोटर सायकल पर दो कार्टून बियर ले जाते पकड़ी, आरोपियों से 24 नग बियर बॉटल और मोटर सायकल हुई जप्त

तमनार पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही, 21 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया युवक 

रायगढ़। जुटमिल पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आज दिनांक 14.05.2020 की दोपहर मुखबिर सूचना पर मोटर साइकिल सीटी 100 में दो युवकों को सावित्री नगर से मौधापारा मोटरसाइकिल शराब लाते हुए पकड़े । बाईक चला रहा युवक 1- सुनील चौहान पिता सुदामा चौहान उम्र 25 साल शौकीन नथुवा पोस्ट पिपराइस जिला गोरखपुर हाल मुकाम बिट्टू ढाबा गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर तथा पीछे दो कार्टून पकड़े 2- हेमंत सिंह पिता बसंत सिंह उम्र 23 साल निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर बैठा था ।  आरोपियों के पास से दो कार्टून में 24 नग किंगफिशर बियर जप्त की गई है । आरोपियों पर चौकी जुटमिल में धारा 34(2)59 क आबकारी एकट के तहत कार्यवाही कर दोनों  रिमांड पर भेजा गया है ।

दिनांक 13.05.2020 को थाना सारंगढ के सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय एवं हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक  टीकाराम खटकर, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, विमल जांगड़े, श्याम कुमार मुखबिर सूचना पर लात नाला पूल तिराहा चिखली मेन रोड पर नाकेबंदी कर स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 13 C 5291  को रोके । वाहन चला रहे युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम अमित कुमार साहू पिता उपेन्द्र प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी चिखली थाना सारंगढ  का रहने वाला बताया । वाहन चेक करने पर प्लास्टिक डिब्बा 25, 25 लीटर क्षमता वाली में भरा करीब 50 लीटर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब एवं 600 नग (प्रत्येक में भरा 150 ग्राम गुड़ाखू)  ‍मिला । स्कार्पियो वाहन, शराब, गुडाखू जप्त कर आरोपी  के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

तमनार पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है दिनांक 13.05.2020 को रोड पेट्रोलिंग  दौरान स्टाफ द्वारा ग्राम उत्तर रेगांव में आरोपी  जोरन  भगत  पिता भोलाराम भगत  उम्र 25 वर्ष  सा0 उत्तर रेंगांव  थाना तमनार  को  21 लीटर महुआ शराब  के साथ पकड़े । आरोपी पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here