अवैध शराब पर रोक लगाने सारंगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  दो आरोपियों से 300 लिटर महुआ शराब जप्त  

 

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों के शराब के रखने के ठिकाने पर रेड कर कार्यवाही किया गया जिसमें भारी मात्रा में शराब की जप्ती की गई है । सारंगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जंगल में शराब बनवाते और सारंगढ़ में लाकर बेचते हैं । इसके पहले सारंगढ़ व सरिया पुलिस द्वारा जंगल भीतर अवैध शराब भट्टी के पास मिले महुआ पास व भट्टी को नष्ट किया गया था, उस दौरान मौके पर कोई व्यक्ति पुलिस टीम को नहीं मिला था । अब टी.आई. वासनिक की योजना आरोपियों को शराब के साथ पकड़ने की थी जिसके लिए वे अपने मुखबिर व स्टाफ दोनों व्यक्ति पर लगाये हुए थे । इसी बीच पुख्ता सूचना पर दिनांक 23.06.2020 के दोपहर से शाम तक छापेमारी चली । इस दौरान ग्राम रापागुला जंगल पठार ऊपर हनुमान मंदिर के पीछे झाडी में आरोपी दिलीप चंद्रा पिता रामाधर चंद्रा उम्र 35 वर्ष साकिन कमलानगर सारंगढ द्वारा छिपाकर रखा हुआ 200 लीटर महुआ शराब एवं आरोपी रंजीत सिदार पिता रामलाल सिदार उम्र 45 वर्ष साकिन फुलझरियापारा सारंगढ के घर के पीछे छिपाकर रखा हुआ 100 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया है । दोनों कार्यवाही में 300 लिटर महुआ शराब की जप्त की गई है । आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है । दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है, दोनों फिर से अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय हो गए थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here