रायगढ़, 14 फरवरी 2024। रायगढ़ जिले के मशहूर खिलाड़ी स्वर्गीय अशरफ हुसैन स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रांड फिनाले 14 फरवरी 2024 को दिन बुधवार को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट का किताबी मुकाबला अशरफ एकादश रायगढ़ और अरुण एकादश सारंगढ़ के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्वर्गीय अशरफ हुसैन की माता श्रीमति जैबुन निशा होंगी। इसके अलावा अतिथियों के रूप में मंजुल दीक्षित, अनूप रतेरिया, कुलदीप नर्सिंग, बानू खूंटे, रज्जू साहू, अनवर खान, दीनू यादव, मनीष शर्मा, बबलू खान और मुब्बशीर हुसैन भी उपस्थित रहेंगे। समापन मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपयोगिता को 31,000 रुपये एवं ट्रॉफी तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एलईडी टीवी से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ीयों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन समिति अशरफ हुसैन फैन्स क्लब ने शहर के सभी क्रिकेट प्रेमियों से समापन समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।