रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये किये जा रहे तमाम उपायों जैसे सर्वे, जांच, टे्रसिंग इत्यादि के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने तथा उन्हें डराने-धमकाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने हाल ही में कोरोना सघन सर्वे अभियान के दौरान जिले के कुछ जगहों पर घटित ऐसी घटनाओं का संदर्भ लेते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपनी सेहत की परवाह किये बिना लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्यरत है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है और पिछले कुछ दिनों में लोगों के निधन भी हुये है। इन सबको रोकने के उद्देश्य से ही सर्वे तथा जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिलेवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा किसी भी तरह की अफवाह या फेक न्यूज पर भरोसा ना करें। स्वास्थ्य अमले को आपके तथा आपके अपनों के स्वास्थ्य सुरक्षा के कार्य में पूरा सहयोग दें।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग के कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-कलेक्टर...