रायगढ़। जिले में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी को लेकर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक काफी गंभीर है। विशेष कर कोरोना काल कर्मचारियों के कमी ज्यादा महसूस हुई इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों के कमी के चलते हो रही स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित को देखते हुए उन्होनें ने रिक्त पदों की भर्ती को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया है।
ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधायक श्री नायक ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि रायगढ़ जिले के अंतर्गत कितने स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र कहां-कहां संचालित है ? स्वीकृत पद के आधार पर कार्यरत् (नियमित,संविदा, दैनिक वेतन भोगी, अन्य) रिक्त पदों की जानकारी देवें और इन रिक्त पदों की पूर्ति कब तक कर ली जावेगी ? उन्होनें यह भी पूछा कि रायगढ़ जिले में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिये कुल कितनी राशि प्राप्त हुई थी और उक्त अवधि में प्राप्त राशि को किन-किन में किस-किस विकासखण्डों में कितनी-कितनी राशि खर्च किया गया ? यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि विधायक बनने के बाद श्री नायक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं। समय-समय पर उनके द्वारा इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।