रायगढ़ । आज दिनांक 26.10.2021 को पेट्रोलिंग पर रवाना हुये पूंजीपथरा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिला कि डीपापारा गेरवानी का पवन कुमार रात्रे अपने घर में अवैध रूप से बिक्री के लिये महुआ शराब रखा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी के घर आंगन पर 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा हुआ 15 लीटर महुआ शराब (कीमती ₹1,500) का मिला । आरोपी पवन कुमार रात्रे पिता अवध राम रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी डीपापारा गेरवानी के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक भूपेश राठिया, कल्याण सिंह, गणेश राठिया, विद्या सिदार की सक्रियता एवं अहम भूमिका रही है ।