रायगढ़। जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा लाक डाउन दौरान 05 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए क्रिएटिव कंपटीशन आयोजित कर बच्चों को अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्रिएटिव आइडिया पेंटिंग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी बनाकर भेजने हेतु दिनांक 16.04.2020 के शाम प्रिंट, इलेट्रानिक मीडिया एवं रायगढ़़ पुलिस के फेसबुज पेज, ट्यूटर हैंडल, इंस्टाग्राम में पोस्टर संदेश जारी किया गया था ।
इस सृजनात्मक प्रतियोगिता (Creative Competition) में अपेक्षा के अनुरूप रायगढ़ जिले के लगभग सभी स्कूलों ने अपने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में क्रिएटिव कंपटीशन के पोस्टर संदेश बच्चों से शेयर किया गया था । इसके अलावा अन्य कई व्हाट्सएप ग्रुप में क्रिएटिव कंपटीशन का पोस्टर संदेश खूब वायरल हुआ जिससे मात्र 03 दिनों में ही रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से बच्चों ने अपनी रचनात्मक पेंटिंग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी रायगढ पुलिस के व्हाट्सएप नंबर में भेजें है जिनकी संख्या 5000 से अधिक है । प्रतियोगिता के अनुसार कोरोना से लड़ने एवं बचाव का संदेश देती प्रथम 30 पेंटिंग, स्लोगन, शॉर्ट स्टोरी का चयन कर उन 30 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिनके नाम, उनकी तस्वीरें एवं उनकी कलाकृति आप सभी को रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज, ट्यूटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगी जिन्हें शीघ्र एक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जावेगा । रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज के कंपटीशन लिंक
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2514920595489537&id=1501018943546379 को फालों कर सीधे अपडेट लिया जा सकता है । ट्वीटर हैंडल https://twitter.com/SPRaigarh/status/1250959748771377153?s=19 और इंस्टाग्राम यूजर @raigarhpolice को फालो कर अपडेट ले सकते हैं ।