बिलासपुर। मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना सीपत रोड का है जहाँ lockdown की नियमों का पालन करना तो छोड़िये बल्कि किस तरह से सरकार के आदेश के बावजूद भी ना ही नियमों का पालन किया जा रहा है और तो और पुलिस वाले भी इनको रोकने के बजाए खुद इसमें शामिल होकर स्थिति को और बढ़ने का निमंत्रण दे रहे हैं।
जहाँ कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है और ना करने पर कार्यवाही और कारावास तक करने की घोषणा की है वही पुलिस थाने के बाहर ही किस तरह लाफ्टर थेरेपी चल रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तथा सभी ने इसकी घोर निंदा भी की है। इस वीडियो में बहुत सारे लोग ना ही मास्क लगाए हुए हैं ना ही सोशल डिस्टेंस बनाये हुए हैं और तो और पुलिस वाले इनको समझा बुझा कर वापस भेजने के बजाए खुद ही लाफ्टर थेरपी का लुत्फ़ उठा रहे हैं इस विडियो पर साफ़ दिखाई दे रहा है।
सवाल ये है कि क्या? इस तरह की पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हम स्थिति को सामान्य कर पाएंगे। जहाँ इस महामारी ने इतने लोगों की जान ले ली बहुत से लोग अभी तक इस वायरस से ग्रस्त है वहाँ क्या ऐसे लोगों का कोई फ़र्ज़ नही की कुछ कर सके या ना करे लेकिन कम से कम सरकार द्वारा दिये जा रहे नियम कानून का स्थिति के सामान्य होते तक पालन तो करें।