रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम महापौर,निगम आयुक्त,एम आई सी सदस्य एवम निगम की पूरी टीम वार्ड क्रमांक 4 में महासफाई अभियान के तहत निरीक्षण पर रहे साथ मे एन एस एस के अधिकारी समेत छात्र छात्राओं ने जनजागरूकता हेतु स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि महासफाई अभियान के तहत रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह आज महापौर जानकी काटजू के वार्ड में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे ,वही एन एस एस से शा.पी डी कामर्स कालेज से डॉक्टर सुशील कुमार एक्का जिला संगठक एवं शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम समन्वयक,प्रो. ताम्रध्वज पैंकरा कार्यक्रम अधिकारी,बटमुल आश्रम महाविद्यालय से डॉ.गजेंद्र चक्रधारी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्र सेवा योजना,शा.उच्चतर मा.विद्यालय तारापुर से भोजराम पटेल कार्यक्रम अधिकारी एवम शहिद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी, के जी कालेज से प्रो.दिनेश कोशले कार्यक्रम अधिकारी,के एम टी कालेज ,शा हायर सेकेंडरी स्कूल किरोड़ीमल नगर एवम अजीज प्रेम फाउन्डेशन के भी लगभग 50 छात्राओं ने निगम आयुक्त गुप्ता के पहल पर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया जो पूरे शहर में स्वच्छता हेतु जनजागरूकता की दिशा में कार्य करेंगे।कलेक्टर ने उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाये दी।
साथ ही वार्ड नंबर 4 में कलेक्टर ने वहां के रहवासियों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में जानकारी ली कई स्थानों पर इस बात की शिकायत मिली कि कचरा उठाव के लिए रिक्शा घर तक उपलब्ध नहीं हो पाता है ,वार्ड नंबर 4 में सरकारी खाली पड़ी जमीनों का भी निरीक्षण किया गया जिन्हें आने वाले समय में किसी प्रयोजन में लाने की योजना बनाई जाएगी महापौर के वार्ड में स्थित निजी कॉलोनी वासियों द्वारा खुले में कचरा फेंका जा रहा था जिस पर निगम कमिश्नर ने पहले तो समझाइश देकर उन्हें खुले में कचरा फेंकने के लिए मना करने की बात कही और यदि फिर भी कॉलोनी वासियों द्वारा खुले में कचरा फेंका जाएगा तो फिर उन पर कार्यवाही करने की बात कही है। वार्ड नंबर 4 में कुछ लोगों के पट्टे नहीं बने हैं जिन्हें स्थाई पट्टा देने का कार्य भी आने वाले दिनों में किया जाएगा,जिला कलेक्टर ने वार्ड विजिट को बहुत ही अच्छा बताया है साफ-सफाई को लेकर जो भी साधन या मैन पावर की आवश्यकता होगी वह आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा ताकि वार्ड में किसी भी तरह की कोई गंदगी नजर ना आए और सभी लोग डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में सहयोग करते हुए अपने वार्ड को साफ रखें इस बात की समझाइश भी लोगों को दी जाएगी।
कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि महापौर जी के वार्ड में निरीक्षण किए अलग-अलग स्थानों पर कचरा का पॉइंट देखा इसे क्लियर करने को बताया गया है साथ ही वार्ड में कुछ ऐसी जगह मिली जहां रिक्शा नहीं पहुंच रहे हैं और कवरेज ठीक नहीं है उसे ठीक करने के लिए यहां रिक्शा और मेन पावर देने निर्देशित किया गया है यहां कुछ ऐसे लोग बसे हैं जिन्हें अभी तक पट्टा नहीं मिला है सक्षम लोगों को 152% के हिसाब से तो निर्धन वर्ग को कुछ रियायत देकर पट्टा दिया जाएगा इसके अलावा आज एन एस एस के छात्रों द्वारा स्वच्छता जन जागरूकता हेतु रैली भी निकाली गई जो निगम के पहल की सराहनिय है ,जो लोगों को रिक्शा में कचरा देने तथा कचरा को सेगरीगेट करने जैसी बातों को लेकर प्रेरित करेंगे यहां कई खाली प्लाट मिले इसे आवंटन किया जा सकता है कुल मिलाकर आज महापौर जी का वार्ड निरीक्षण अच्छा रहा 2 से 3 दिन में वार्ड की छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जानकी काटजू महापौर सुग्घर रायगढ़ के तहत आज मेरे वार्ड में निरीक्षण किए कई घरों में रिक्शा नहीं पहुंच रही है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वहीं वार्ड में लाइट रात के साथ दिन में भी जलते मिली जिसका सिस्टम सही नहीं था बताया गया विद्युत प्रभारी से जानकारी लेते हुए कलेक्टर सर ने व्यवस्था सुधारने समझाइश देते हुए फटकार भी लगाई तथा जल्द सुधार ने हिदायत दी दो-तीन डंपिंग एरिया भी मिला जिसे सफाई दरोगा को त्वरित सफाई हेतु गैंग लगाने एवं फोटो खींचकर भेज ने कहा गया मेरे वार्ड की जनता जागरूक कचरा रिक्शा में ही डालते हैं साथ ही 5 से 7 कॉलेज से एनएसएस के बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई जो सराहनीय है इन्हें पूरे शहर में भेजा जाएगा मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूं की वो शहर को स्वच्छ रखने की मुहिम में शामिल हुई मैं जनता से भी अपील करती हूं कि गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग करके ही दें।
प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 में प्राइवेट बिल्डर है जो सफाई का ध्यान नहीं दे रहे हैं अपना कचरा खुले में फेंक रहे हैं उन्हें बुलाकर समझाइश देंगे साथ ही जुर्माना भी लगाएंगे कुछ स्थानों पर नालियों और कचरा डैम की समस्या दिखे उसे गैंग द्वारा साफ कराया जा रहा है बाकी वार्ड तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो बढ़िया था फिर भी काम करने की गुंजाइश है इसको और बेहतर बनाएंगे।
आज के निरीक्षण में एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,एम आई सी सदस्य संजय देवांगन,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव,एवम एस डी एम उर्वसा,निगम के ई ई अजित तिग्गा,भवन अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य प्रभारी ईश्वर राव,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंग,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वार्ड के सफाई दरोगा घनश्याम ठाकुर,रामनारायण तिवारी, सुपरवाइजर कांति सिदार,ज्योति मेहर,पी आई यू प्रहलाद तिवारी,विकास पटेल एवम स्थानीय निवासी शामिल रहे।