महासमुंद पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश.. चमत्कारी सिक्क़े की मदद से लोगों को अमीर बनाने का प्रलोभन देकर करते थे ठगी.. 5 गिरफ्तार

महासमुंद। जिले में पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह चमत्कारी सिक्क़े की मदद से लोगों को अमीर बनाने का प्रलोभन देते थे. वहीं हनुमान छाप सिक्के से रुपए झरन कराने का झांसा दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो नग ईस्ट इंडिया कंपनी के हनुमान छाप सिक्के, एक कार, दो मोटर साइकिल और पांच मोबाइल जब्त किया गया है. यह पूरा मामला इम्लीभाठा थाना का है.

एसपी दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चमत्कारी सिक्के से ठगने की शिकायत मिली थी. इस आधार पर साइबर सेल और खल्लारी पुलिस की एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने खल्लारी के पचेड़ा के पास आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों के नाम सुरेशन दरिया, विष्णु चंद्राकार, टीकम सिंह ठाकुर, जितेंद्र पाल, वेदराम गायकवाड़ हैं. सभी आरोपी ओड़िशा, रायपुर, महासमुंद और तेंदुकोना के रहने वाले हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here