रायगढ़। आज दिनांक 29.10.2020 को सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को ग्राम बोरिद के जंगल में रापागुला में रहने वाला कार्तिकराम साहू बड़ी मात्रा में शराब सप्लाई करने के लिये ग्राहक का इंतजार करने की सूचना मिली । सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ लेकर शराब रेड करने गये । मुखबिर के बताये अनुसार जंगल को स्टाफ द्वारा सर्च किया जा रहा था तभी एक स्थान पर 06 जुआरियान जुआ खेलते मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया । वहीं पास ही में कार्तिक राम अपने ग्राहक का इंतजार करते हुए मिला, जिससे कड़ी पूछताछ करने पर मोटर सायकल में शराब लाकर झाड़ियों में छिपाकर रखना बताया और लाकर पेश किया । आरोपी कार्तिक राम साहू पिता हरिचंद साहू उम्र 28 वर्ष सा. रापागुला थाना सारंगढ़ से महुआ शराब 170 लिटर एवं उसकी मोटर सायकल-बजाज डिस्कवर की जप्ती की गई है । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।