रायगढ़। आज दिनांक 26.06.2020 को थाना प्रभारी कोसीर विजय पैंकरा को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम मच गोडहा नाला के किनारे काफी संख्या में जुआडी 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे हैं । सूचना पर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रेड किया गया, काफी संख्या में जुआरी जुआ फड पर थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा तीन जुआरी 1.रमेश कुमार पिता स्वर्गीय दिलचंद उम्र 68 वर्ष ग्राम टिमरलागा थाना सारंगढ़ 2. हेमलाल चंद्रा पिता स्वर्गीय उदाहरण ग्राम रामपुर थाना कोसीर 3. द्वारिका अग्रवाल पिता एमएल अग्रवाल उम्र 48 साल सारंगढ़ थाना सारंगढ़ को पकडे़, जुआरियों के फड एवं पास से कुल ₹40,000 जप्त किया गया है । पुलिस को देख फड के पास अपनी वाहन छोड़ भागे जुआरियों की 26 मोटर साइकिलें एवं 1 आर्टिगा कार नंबर सीजी 13 ए.जे. 5800 को कोसीर पुलिस ट्रेक्टर के जरिए थाना लेकर आयी है । पकड़े गए जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।