रायगढ। एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह की टीम द्वारा खरसिया थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही के 24 घंटे के भीतर ही सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से पटाका भंडारण पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दीपावली पर्व में अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में पटाखा भंडारण पर दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए सभी थाना , चौकी प्रभारियों को ऐसे विस्फोटक के अवैध भंडारण पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिस पर सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के मुखबिरों एवं स्टाफ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को दिनांक 31.10.2020 को मुखबीर द्वारा सारंगढ़ के सुल्तानिया गली व लक्ष्मीबाई कांपलेक्स के पीछे दो व्यापारियों द्वारा अपने मकान, गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखे भंडारण की सूचना दिया।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही के लिए टीम बनाकर रात का वक्त छापेमारी के लिए चुने और बगैर व्यापारियों व अन्य को भनक लगे दो स्थानों पर एक साथ सारंगढ़ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें लक्ष्मीबाई कंपलेक्स में व्यापारी के मकान से 48 कार्टून पटाखा किमती ₹8,20,000 तथा सुल्तानिया गली मकान से 7 कार्टून फटाका कीमती ₹30,000 का अवैध रूप से भंडारण किए जाने पर जप्त किया गया है ।व्यापारियों को मौके पर पटाखे भंडारण के संबंध में कागजात पेश करने को कहने पर वे असफल रहे दोनों के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में अलग-अलग प्रकरण धारा 9-ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा गई है ।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण –
(1) अपराध क्रमांक 729/20 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम नाम आरोपी – मोहनिश गुप्ता उर्फमुन्ना पिता स्वर्गीय महेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष पता लक्ष्मीबाई कांप्लेक्स के बगल में वार्ड क्रमांक 4 सारंगढ थाना सारंगढ़ के कब्जे से 48 कार्टून व 8 बोरी विभिन्न प्रकार का फटाका किमती ₹820000
(2) अपराध क्रमांक 728/20 धारा 9-बी विस्फोटक अधिनियम नाम आरोपी -राजेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामस्वरूप दास अग्रवाल उम्र 48 वर्ष पता सुल्तानिया गली सारंगढ़ थाना सारंगढ़ के कब्जे से 7 कार्टून विभिन्न प्रकार का पटाखा 300 पैकेट कीमती ₹30000 जप्त ।