अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को बनायें हरा-भरा – प्रकाश नायक, शासन की पहल पर अब वन परिक्षेत्रों में लगेंगे फलदार पौधे, नेतनागर वन परिक्षेत्र में किया गया पौधरोपण

रायगढ़ । अधिक से अधिक संख्या में हम सभी पौधे लगाकर जहां प्रकृति को हरा-भरा बना सकते हैं] वहीं पर्यावरण संतुलन को बिगड़ने से भी बचा सकते हैं। जिस तेजी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है] उसे संतुलन में लाने के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ.ग. शासन की पहल पर अब वन परिक्षेत्रों में वन विभाग द्वारा फलदार पौधे भी लगाये जायेंगे जिससे कि वन्य प्राणियों को भोजन मिल सकेगा और वे जंगलों से शहर व गांवों की ओर नहीं भटकेंगे।


उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेतनागर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। रायगढ़ वन मण्डल द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्री नायक व वन विभाग कर्मचारियों तथा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगाये गये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाया जाना तथा उसकी सुरक्षा करने पर जोर दिया। रायगढ़ वनमण्डलाधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि रायगढ़ वन मण्डल की 200 वन प्रबंधन समितियों के क्षेत्र में 1500 कि.ग्रा. फलदार पौधे के बीज] 200 कि.ग्रा. सब्जी बीज एवं 1 लाख सीड
बाल का वितरण किया जाना है।
यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुसौर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल] हेमलाल साव] पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुसौर किशोर कसेर] किसान नेता लल्लू सिंह] जनपद सदस्य रामनारायण नंदे] मट्टू लाल] दशमी गुप्ता] किशोर गुप्ता] पूर्णानंद साव] संजय पण्डा] भजन सिंह] दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

झलमला स्कूल परिसर में किया गया पौधरोपण
जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम झलमला स्कूल परिसर में विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, स्कूल स्टाॅफ एवं ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर विधायक श्री नायक ने वहां उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील की। इसी तरह उन्होंने लगाये गये पौधों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।

विधायक प्रकाश नायक ने किया सीसी रोड़ का भूमिपूजन
रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बिंजकोट में करीब 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने सड़क निर्माण कार्य के लिए गांव से सरपंच सहित ग्रामवासियों को बधाई दी। इसी तरह उन्होंने बिंजकोट में 10-33 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला स्कूल भवन का भूमिपूजन] बोईरडीह मुख्य मार्ग से भंवरपुर पहंुच मार्ग तक 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ तथा 80 हजार रूपये के पचरी निर्माण का भी भूमिपूजन किया और कहा कि छ.ग.
की भूपेश सरकार विकास को लेकर प्रयासरत् है। आने वाले समय मेंछ.ग. और भी तेजी से विकास करेगा इसका मुझे पूरा भरोसा है। विधायक ने इस दौरान सभी ग्रामवासियों को शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। यहां बताया गया कि गांव में सीसी रोड़ के बनने से काफी हद तक समस्याओं से राहत मिलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here