सिंघल फैक्ट्री में मैनेजर ने प्लांट के फर्नेस में कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। पूंजीपथरा क्षेत्र के सिंघल फैक्ट्री से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां फैक्ट्री के प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्लांट के फर्नेस में कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजर का नाम नरेंद्र राय बताया जा रहा है। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि मैनेजर ने दो भट्टी को चेक किया और इसके पहले कि वहां ड्यूटी में उपस्थित कर्मचारी कुछ समझ पाते सातवें नंबर के भट्टी में कूद गए। जिसके बाद भट्टी को बंद कर दिया गया है। मृतक का शव अभी तक नहीं मिला पाया। बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह जलकर राख हो गई है। मृतक मूल रूप से जमशेदपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here