रायगढ़। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में लॉकडॉन का पालन करते हुए आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान शाखा यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में में आझ भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी 129वीं जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। आंबेडकर चौक स्थित में संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के संविधान निर्माण और समता मूलक समाज के निर्माण, समाज के कमजोर वर्गों और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बाबा साहब द्वारा कमजोर तबकों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प दोहराया।