मारपीट से आई चोट में इलाज दौरान अधेड़ व्यक्ति की कर दी पिटाई,घरघोड़ा पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सगे भाइयों पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर किया गिरफ्तार

रायगढ। थाना घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम खोखराआमा रहने वाले निरंजन माझी पिता महेश राम मांझी उम्र 20 वर्ष तथा उसका भाई निर्मल मांझी पिता महेश मांझी उम्र 23 वर्ष दिनांक 22.12.2019 की रात लगभग 10:30 बजे मोहल्ले में केशव जायसवाल के घर के सामने शराब पीकर लड़ झगड़ रहे जिन्हें लड़ते झगड़ते देख वहां रहने वाले महेत्तर मांझी (56 साल) मना करने गया तो दोनों भाई आपस में लड़ना छोड़ महेत्तर मांझी से झगड़ा विवाद करने लगे और निर्मल मांझी लोहे की छड़ से तथा निरंजन मांझी हाथ मुक्के से महेत्तर मांझी को मारपीट करने लगे जिसे देख बीच-बचाव करने महेत्तर मांझी का लड़का चंद्रमणि मांझी गया तो दोनों भाई महेत्तर को वहीं छोड़ भाग गए। महेत्तर मांझी बेहोश था जिसे घर के लोग घर लेकर आये । दूसरे दिन दिनांक 23.12.19 को घरवालों ने डायल 112 को सूचना देकर ईआरवी वाहन से आहत महेत्तर मांझी को सीएचसी घरघोड़ा में भर्ती कराए । सीएचसी घरघोड़ा से डॉक्टर द्वारा आहत को रायगढ़ रिफर करने पर परिजन केजीएच अस्पताल में भर्ती किए थे , जहां दिनांक 28.12.19 के सुबह 10:00 बजे महेत्तर मांझी का निधन हो गया । घटना के संबंध में आज दिनांक 29.12.19 को थाना घरघोड़ा में मृतक की पत्नी बहतरीन मांझी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 244/ 19 धारा 302, 34 भादवि का अपराध निर्मल मांझी एवं निरंजन मांझी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here