बीजापुर में हुए नक्सल हमले में शहीद हुए वीर जवानों को राष्ट्रीय महासचिव छग प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी और इसका मजबूती से जवाब दिया जाएगा। कोको पाढ़ी ने कहा कि ये घटना हृदय विदारक है और पूरा छग युवा कांग्रेस परिवार जवानों के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है। कोको पाढ़ी ने कहा कि हमे अपने जवानों पर गर्व है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपनी शहादत दे दी। हम ईश्वर से उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे ऐसी कामना करते है।
संतोष कोलकुंडा और एकता ठाकुर ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी एयर सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी। इस समस्या से लड़ने के लिए सभी को सामंजस्य बनाकर एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी और वैचारिक रूप से उन्हें जोड़ कर मुख्य धारा में लाने का प्रयास सरकार द्वारा लगातार किया ही जाता है, सम्भव है एक दिन हम सफल होंगे।
सुबोध हरितवाल ने बताया कि छग में कांग्रेस सरकार बनने के बाद 44% तक कि कमी आयी है नक्सल घटनाओ में और लगातार केंद्रीय बालो के साथ छग पुलिस इस समस्या के खिलाफ लड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रही है ।