महापौर सभापति ने करबला तालाब के सफाई हेतु किया भूमि पूजन, विकास ने रचा विकास का कीर्तिमान..ट्रस्टी विजेंद्र सिंह का मिला सहयोग

रायगढ़। रायगढ़ बूढ़ी माई मंदिर करबला तालाब के सफाई के लिये महापौर सभापति वार्ड पार्षद एवम जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर  शौर्य कंस्ट्रक्शन द्वारा सफाई कार्य आरंभ किया गया।
ज्ञात हो कि महापौर जानकी काट्जू ,सभापति जयंत ठेठवार द्वारा करबला तालाब का विधिविधान से भूमिपूजन किया,वही साथ मे एम आई सी सदस्य एवम वार्ड पार्षद विकास ठेठवार,एम आई सी सदस्य सलीम नियारिया,रत्थु जायसवाल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव,एल्डरमेन विजय टंडन,विजय चौहान,अमृत काट्जू एवम बूढ़ी माई मंदिर ट्रस्ट समिति के विजेंद्र सिंह ठाकुर,आशीष जायसवाल (गोलू) ने भी भूमि पूजन पर अपना सहयोग दिया।
बहुपतिक्षित करबला तालाब के सफाई के लिये वार्ड के पार्षद विकास ठेठवार एवम विजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी एवम अपने स्तर पर उन्होंने कई बार सफाई कराई भी,अब उनके सराहनीय पहल से 5 लाख रुपये की लागत से करबला तालाब की सफाई आरम्भ हुई जलकुंभी निकाल कर सौंदर्यीकरण की तैयारी की गई,जिसे शौर्य कंस्ट्रक्शन के द्वारा की जा रही है।वार्डवासी समेत बूढ़ी माई पर आस्था रखने वालों ने इस कार्य के लिये साधुवाद दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here