महापौर ने किया एमआईसी सदस्यों के विभागों का बंटवारा

रायगढ़। महापौर जानकी काटजू ने लंबे इंतजार के बाद मेयर इन काँसिल के सदस्यों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। बताया जा रहा है कि विभागों के बंटवारे को ले कर पार्षदों में काफी खींचतान है। बंटवारे के बाद भी कुछ सदस्य मनपसन्द विभाग नहीं मिलने से नाराज़ बताए जा रहे है। हालांकि महापौर श्रीमती काटजू का कहना है कि सभी में सामंजस्य बना लिया गया है।

महापौर जानकी काटजू ने विभागों का बंटवारा करते हुए सलीम नियरिया को राजस्व विभाग, रथु जायसवाल को बाजार,आवास एवं पर्यावरण, राकेश तालुकदार को खाद्य एवम नागरिक आपूर्ती, श्रीमती लक्ष्मींन मिरी को महिला एवं बाल विकास विभाग, कमल पटेल को स्वास्थ्य एवम अस्पताल, संजय देवांगन को शिक्षा विभाग, शौक़ी लाल बघेल को पुर्नवास तथा नियोजन,विकास ठेठवार को लोक कर्म विभाग,लक्ष्मी नारायण साहू को जल विभाग तथा प्रभात साहू को विधि तथा समान्य विभाग दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here