रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू ने वार्डो का सघन निरीक्षण कर पार्षदों से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं को जाना साथ ही गैंग लगाकर वार्डों की सफाई ब्यवस्था दुरुस्त कराई।
ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम की सक्रिय महापौर जानकी अमृत काटजू ने वार्डों में लगातार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर आज प्रातः निरीक्षण करने निकले। वार्ड क्रमांक 1 एवम 19 के पार्षदों से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी ली। ज्ञात हुआ कि सफाई कर्मी जिनकी ड्यूटी वार्डो में लगाई गई है अधिकतर अवकाश में रहते हैं महापौर जी ने सफाई कामगार को समझाइस दी हैं।साथ ही डायरी मेंटेन करने कहा एवम गैंग बुलाकर वार्ड की सफाई ब्यवस्था दुरुस्त कराई,सुपरवाइजर को सख्त हिदायत दी गई कि वार्ड में गंदगी नही दिखना चाहिए, वार्डवासियों को रैपिड एक्शन 100 मिनट के बारे में बताकर जागरुक करने भी निर्देश दिया। निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य कमल पटेल,विकास ठेठवार, नगर अध्यक्ष शाखा यादव उपस्थित रहकर वार्डवासियों को सफाई हेतु जागरूकता के टिप्स भी दिए।
महापौर ने बताया कि वार्ड 1 कोतरा रोड एवम 19 गौरीशंकर मंदिर रोड का निरीक्षण किये।गैंग लगाकर सफाई कराया गया ,सफाई रैपिड एक्शन 100 मिनट हेतु जारी 8283848513 की जानकारी भी दी गई
सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को सफाई व्यवस्था सही एवम नियमित करने तथा डायरी मेंटेन करने कहा गया ।