रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम के मेयर एवम सभापति ने विधायक प्रकाश नायक के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ताजपोशी के बाद कोतरा रोड़ गजानंदपुरम स्थित कार्यालय में जाकर बधाई दिया । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर मौजूद लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी।
छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सामाजिक व राजनीतिक सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विधायक प्रकाश नायक को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने इन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने की उनकी पूरी कोशिश होगी।
इसी तरह शुक्रवार को सुबह से उनके गजानंदपुरम स्थित कार्यालय में उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार,नगर अध्यक्ष शाखा यादव ,एम आई सी सदस्य कमल पटेल,प्रभात साहू,लक्ष्मी साहू,लखेस्वर मिरी,संजना शर्मा,विमल यादव व शहर के अन्य क्षेत्रों के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक श्री नायक को पुष्प-गुच्छ, गुलदस्ता भेंटनकी तो महापौर जानकी काट्जू एवम सभापति जयंत ठेठवार ने बस्तर आर्ट कलाकृति से जुडे स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया जिससे वे काफी प्रभावित हुए और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।