रायपुर में खुली मैकेनिकल दुकानें, कलेक्टर ने कहा- फंसे हुए मजूदरों को रोजगार मिलेगा, महासमुंद में भी ढील देने के आदेश

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने साफ किया- रायपुर जिला हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं, दूध से बनी चीजें भी मिलेंगी, महासमुंद में ढाबे खोलने के निर्देश, मगर सिर्फ पार्सल फूड ही बेच सकेंगे संचालक, फिजिकल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन 

रायपुर. राजधानी के अलावा मंगलवार को महासमुंद कलेक्टर ने लॉकडाउन में छूट के आदेश जारी किए। रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने कहा है कि लॉकडाउन में कुछ सेवाओं को संचालन की अनुमति दी जा रही है। शहर में मैकेनिकल दुकानें, जिनमें घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयरिंग, गाड़ियों की रिपेयरिंग वगैरह खुलेंगी। शहर में अब ई-काॅमर्स कम्पनियों को सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़ी चीजों की ही डिलिवरी करने की अनुमति होगी। खाद्य पदार्थों, दूध या दूध के उत्पादों जैसे -खोया,पनीर, दही वगैरह की बिक्री पहले की तरह होगी। इलेकट्रेशियन, मोटर मैकेनिक, प्लम्बर, आईटी रिपेयर, बढ़ई को काम करने की अनुमति होगी। यह सुविधाएं महासमुंद में भी मिलेंगी

फंसे हुए मजदूरों को मिलेगा काम 
रायपुर कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा संचालित आश्रय स्थल, रिलिफ कैम्प में रह रहे मजदूरों को अब रोजगार दिया जाएगा। चाहे मजदूर स्थानीय हों या बाहर के, उन्हें उनके हुनर के मुताबिक काम मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीयन के बाद जिन उद्योगों को लॉकडाउन में काम करने की अनुमति दी गई है, वहां मजदूरों को भेजा जाएगा। जरुरत पड़ने पर राज्य के भीतर ही अन्य स्थानों मजदूरों को भेजा जाएगा। दूसरे राज्यों में मजदूरों के आने-जाने पर प्रतिबंध अब भी बरकरार है।

महासमुंद में खुलेंगे ढाबे 
महासमुंद कलेक्टर के निर्देशों के मुताबिक ट्रक रिपेयर शॉप खुलेंगी। टायर के मरम्मत की दुकानें भी शुरू होंगी। ग्रामीण इलाकों में कृषि से जुड़े सभी कार्य होंगे। मनरेगा से जुड़े काम भी होंगे। ग्रामीण इलाके या नगरी निकाय की सीमा क्षेत्र में बने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे खुलेंगे, लेकिन ढाबा संचालक ढाबे के अंदर लोगों को खाना नहीं खिला सकेंगे। सिर्फ पैक्ड फूड की ही सर्विस दे पाएंगे । जिन जगहों पर काम करने की अनुमति दी गई है, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और हाथ धोने जैसी गतिविधियों को समय-समय पर करवाना होगा ऐसा न करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here