रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है।
डॉक्टरों ने जानकारी दी कि मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है। वहीं अब तक जोगी की मष्तिष्क में कोई सुधार नहीं हुआ है। जोगी की हालत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि अजीत जोगी कोमा में है। सबसे पहले उनकी पुतलियों पर हलचल देखी गई थी। वहीं आज मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही।
बता दें कि रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में जोगी का उपचार चल रहा है। उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंची है। 9 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अभी तक जोगी की हालत में सुधार नहीं हुआ है।