रायगढ़। नवरात्र पर्व/दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शांति समिति की बैठक ली गई है । एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा एवं एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई शांति समिति की बैठक में सम्मिलित हुए । करोना काल में संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस नवरात्र पर्व में जिला प्रशासन द्वारा कोविड के प्रोटोकाल का पालन करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया । एडिशनल एसपी रायगढ़ द्वारा बैठक में उपस्थित दुर्गा समिति के सदस्यों को इस निर्देशों का पालन करना सभी को अनिवार्य है बताएं और निर्देशों की प्रति उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराये । बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया साथी एवं शहर के थाना प्रभारी उपस्थित थे ।
इसी प्रकार सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक ली गई है तथा समिति प्रबंधक को जिला प्रशासन के दिशा निर्देश एवं कोविड के गाइड लाइन का पालन करने हेतु बताया गया है ।