रायगढ़, 23 अक्टूबर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के मार्गदर्शन में जिले के तीन विकासखंड तमनार, खरसिया एवं रायगढ़ के कुल 525 स्कूलों में कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्ययन कर रहे बच्चों में भाषाई दक्षता विकास करने के लिए ईजीएल कार्यक्रम चलाई जा रही है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 525 शालाओं में एक पठन कक्ष मुस्कान पुस्तकालय आकर्षक प्रिंट रिच वातावरण के साथ तैयार किया गया है। साथ ही भाषाई दक्षता विकास के लिए बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक एवं भाषा विकास के लिए 339 पुस्तकों का सेट का वितरण प्रत्येक प्राथमिक स्कूल को किया गया है।
ईजीएल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अकादमी सहयोग एवं प्रशिक्षण का कार्य यूनिसेफ एवं रूम टू रीड के द्वारा किया जा रहा है। जिले में चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा करने एवं निरीक्षण करने हेतु राज्य स्तर से यूनिसेफ की टीम में छाया, सिखा राणा, रंजू मिश्रा एवं रूम टू रीड के श्री तरनदीप सिंह एवं श्री मोहसिन के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के तमनार विकास खंड के प्राथमिक शाला नवापारा, प्राथमिक शाला आमपाली एवं माध्यमिक शाला अमापाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम के द्वारा वहां चल रहे ईजीएल कक्ष निर्माण एवं उपयोगिता के संबंध में शाला के शिक्षकों से चर्चा की एवं ईजीएल क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त किए। ईजीएल कार्यक्रम की प्रगति पर राज्य की टीम ने प्रशंसा व्यक्त किया। यूनिसेफ के सहयोग से रायगढ़ जिले में सभी 09 विकास खंडों में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए सीख कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सीख कार्यक्रम की गतिविधियों को भी राज्य स्तर की टीम ने अवलोकन किया। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही वहां के शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन देकर और बेहतर करने के सुझाव दिए। उपरोक्त ईजीएल कार्यक्रम तीनों विकासखंड के 97 संकुलों के अंतर्गत 525 प्राथमिक स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं जिसमें कक्षा पहली के 4279 एवं कक्षा दूसरी के 4707 अध्यनरत बच्चे लाभान्वित होंगे।
क्रियान्वयन की गई समीक्षा
स्कूलों की भ्रमण पश्चात राज्य स्तरीय टीम ने विकासखंड खरसिया, रायगढ़ एवं तमनार के विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सभी संकुल केन्द्र समन्वयक की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में सृजन सभा कक्ष में ली गई। उपरोक्त समीक्षा बैठक के दौरान अभी तक किए गए प्रयासों एवं प्रगति की जानकारी सभी बीआरसीसी एवं सीएसी से लिया गया। बैठक में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली प्रशिक्षण के लिए कुशल मास्टर ट्रेनर का चयन करने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में शिक्षकों का प्रशिक्षण कितने बेच में किए जाए इस संबंध में भी तिथियां निर्धारित की गई। बैठक में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं विकास खंड स्रोत केन्द्र समन्वयकों से कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु मत रखने हेतु कहा गया। निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक के दौरान राज्य स्तर की टीम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी आदित्य, जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए श्री आलोक स्वर्णकार, एपीसीए विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार श्री फगुलाल सिदार, बीआरसीसी तमनार श्री सूर्य कुमार पंडा, बीआरसीसी खरसिया श्री प्रदीप साहू एवं बीआरसीसी रायगढ़ श्री मनोज अग्रवाल भी उपस्थित रहे।