रायगढ़, 7 मई 2020/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने तेतला के शक्ति पेपरमिल में मजदूरों की तबीयत बिगडऩे के मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह से चर्चा कर ताजा हालात की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मजदूरों के इलाज में कही कोई कमी न रखी जाए। प्रशासन के द्वारा पीडि़त तथा उनके परिजनों को हर संभव मदद मुहैया करवायी जाए। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं जिससे वास्तविक कारणों का पता चल सके।