रायगढ़. छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री संबलपुरी गौठान,बाबाधाम उद्यान एवम आमसभा कार्यक्रम अंतर्गत 1 दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ में रहेंगे ,जिसकी तैयारी की दृष्टि से नगर निगम अंतर्गत शहरी गोठान संबलपुरी के निरीक्षण पर रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला पंचायत सी ई ओ रिचा प्रकाश चौधरी एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एवम निगम की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि आगामी नए वर्ष के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिनांक 2 जनवरी 2021 को नरवा गरवा घुरवा बारी योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के गौ अभयारण्य नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत शहरी गोठान संबलपुरी जो 19 एकड़ में फैला हुआ है का औपचारिक उद्घाटन के साथ बाबाधाम उद्यान कोसमनारा का भी उद्घाटन करेंगे साथ ही रायगढ़ में आम सभा लेगे वही रायगढ़ जिले को करोड़ो की सौगात भी देगे।जिसे देखते हुए जिला ,पुलिस,एवम नगर निगम की प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गई है,और समस्त कार्यस्थलों पर कार्य को गति दे रही है।