शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार को अहम जिम्मेदारी मितानिन बहनों की – विधायक प्रकाश नायक

पुसौर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़ – शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम सही क्रियान्वयन की अहम जिम्मेदारी मितानिनो की होती है। ग्राम में किसी को स्वास्थ्य संबंधित या अन्य समस्या होने पर वह सर्वप्रथम मितानिन बहनों के पास जाते है।कोरोनाकाल में भी आपकी सेवा भावना अविश्वम्रणीय है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा नगर पंचायत पुसौर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित स्वास्थ्य सम्मेलन एवम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई। गही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीण स्तर में अधिकारी वर्ग भी आप का मुख देखते है। यहां व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी आप लोगो के द्वारा निभाया जाता है।वही शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम क्रियान्वयन की अहम जिम्मेदारी निभाएं जाने को लेकर विधायक द्वारा मितानिन माताओं बहनों का धन्यवाद दिया गया।

अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व पौधे देकर सम्मान
गौरतलब हो कि पुसौर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित मितानिनों के कार्यक्रम में जहा मितानिनों द्वारा विधायक प्रकाश नायक के समक्ष संवाद के माध्यम से जहा जिला चिकित्सालय एवम मेडिको कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया। वही विधायक द्वारा गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुन उनके निदान का भरोसा दिलाया गया।वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों या स्वागत सम्मान आयोजन समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह व पौधे देकर सम्मान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिंधियो में प्रमुख रूप से निराकार पटेल, सुशील भोय,गोपी चौधरी, किशोर कसेर,आशीष गुप्ता,गोपिका गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,चन्द्रशेखर चौधरी,बिहारीलाल,रीता राट्रे,गीता सिदार,ममता सोनी,सरोज पंडा,राम बाई,रति कुमारी,अरुणा गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,भुवनेशवर साहू,अनीता यादव,बालमुकुंद नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here