विधायक प्रकाश ने शहर के कई वार्डों में किया जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत, सुनी समस्याएं

रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने गुरूवार को शहर के कई वार्डों का जनसंपर्क किया। विभिन्न वार्डों के
जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह विधायक का जबरदस्त स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होने वार्डवासियों की
समस्या सुनी और उसके निराकरण के लिए आश्वस्त किया।


गुरूवार को सुबह विधायक श्री नायक अपने जनसंपर्क में वार्ड क्र.1 राजीव नगर पहंुचे। बाजे-गाजे के
सांथ यहां जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के निवास मे विधायक का
तिलक रोली लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत सत्कार के लिए उन्होने वहां मौजूद सभी लोगों का
आभार माना। इसके पश्चात वार्ड क्र.1 के विभिन्न मोहल्लों का जनसंपर्क कर उन्होने लोगों कि समस्याएं सुनी
और चुनाव के बाद उसके निराकरण के लिए आश्वस्त भी किया। इसी कडी में विधायक अपने काफिले के सांथ
वार्ड क्र.3 जगतपुर व वार्ड क्र.4 रामभांठा सहित कई मोहल्लों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
विधायक को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। लोगों के घरों में दस्तक देकर
उनके अभिवादन स्वीकारते हुए विधायक ने समस्याएं सुनी। आज के इस जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों में
जबरदस्त उत्साह देखा गया।

आरती उतारकर किया अभिनंदन
गुरूवार को रायगढ़ के राजीव नगर, रामभांठा, जगतपुर, ढिमरापुर सहित कई स्थानों पर महिलाओं ने आरती
उतारकर विधायक प्रकाश नायक का अभिनंदन किया। इसी तरह उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
इस स्वागत से वे अभिभूत नजर आये। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहर विकास के लिए उनका प्रयास सतत
जारी है। विकास में फंड की कमी नही होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here