पुसौर मंगल भवन में विधायक प्रकाश नायक का किया गया सम्मान, बाईक रैली निकालकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन

रायगढ़। छ.ग. शासन द्वारा रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक को राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पुसौर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन मंगल भवन पुसौर में किया गया था। यहां आयोजित कार्यक्रम में पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पाहार एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर विधायक श्री नायक का अभिनंदन किया और उन्हें उपाध्यक्ष बनाये जाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

पुसौर मंगल भवन में यह कार्यक्रम बुधवार की शाम आयोजित किया गया था। इस सम्मान समारोह में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छ.ग. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन मरकाम व केबिनेट मंत्री श्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजनता को भी इसका श्रेय देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि छ.ग. की भूपेश सरकार गांव-गरीबों व किसानों की सरकार है। विधायक ने गोधन न्याय योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने इस योजना को लागू कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों व पशुपालकों के जीवन में नई उम्मीद व खुशहाली दी है। एक रूपये किलों में चावल देने और दो रूपये किलो में गोबर खरीदने वाली यह पहली सरकार है। गोधन न्याय योजना से किसानों व पशुपालकों के आय स्त्रोत बढ़ने के साथ- साथ उनके जीवन में खुशियां भी आयेगी। निश्चित तौर से इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार बधाई के पात्र हैं। मंगल भवन में आयोजित सम्मान समारोह के लिए विधायक प्रकाश नायक ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व पुसौर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक प्रकाश नायक को स्मृति चिन्ह व भव्य पुष्पाहार के साथ उनका विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुसौर क्षेत्र के जनपद सदस्य कैलाश चन्द्र पाईक के नेतृत्व में विधायक प्रकाश नायक को क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे सम्मान के साथ केले से तौलकर उनका अभिनंदन किया गया।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर चैधरी, हेमलाल साव, दुर्गा पटेल, देव कुमार चौधरी, किशोर कसेर, सुरेंद्र महाराज, लल्लू सिंह, हरभजन सिंह, राम सिंह, मीन केतन पटेल, बसंत डनसेना, जादू लाल सिदार, सफेद गुप्ता, मोटू चौहान, मुरली गुप्ता, सुख सागर गुप्ता, बुधराम साहू, ठाकुर राम गुप्ता, सत्यनारायण साहू, चंद्रभान, बृजेश, पूनम, भोजराम, कैलाश चंद्र पाईक, सुशील भोय, गोपी चौधरी, भवानी शंकर यादव, भुनेश्वर साहू, उमाकांत पटेल, बोधराम गुप्ता, गोधी नायक, वैजयंती नायक, अनुसिया चौहान, वैदेही साव, उमा गुप्ता, श्रीराम साव, लक्ष्मण साव, मुकेश महाणा, पांडा गुप्ता, बाल मुकुंद नायक, गोविंद गुप्ता, उमाशंकर पटेल, सुभाष पटेल चैनी पंडा, दयानंद साव, रामनारायण नंदे, पूर्णानंद उपस्थित थे।

इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश
विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर पुसौर क्षेत्र के कई लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने इन सभी लोगों को पुष्पमाला व गमछा पहनाकर उनका स्वागत करते कांग्रेस प्रवेश कराया। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच झिलगीटार प्रकाश, ठण्डाराम, मंगल सिंह, तरूणी, बोड़ाझरिया से सेतकुमार, श्रीमती केसरी बंजारा व यदु साव शामिल हैं।

डोलेश्वर गुप्ता बने विधायक प्रतिनिधि
पुसौर क्षेत्र के कोलता समाज के ऊर्जावान व प्रतिष्ठित व्यक्ति डोलेश्वर गुप्ता को रायगढ़ युवा विधायक प्रकाश नायक के प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। मंगल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में श्री गुप्ता को विधायक व वहां मौजूद अन्य लोगों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। ज्ञात रहे कि डोलेश्वर गुप्ता पूर्व मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक के करीबी रहे हैं और उस दौरान भी उन्हें विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।

कोड़ातराई से निकली बाईक रैली
पुसौर मंगल भवन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के पूर्व कोड़ातराई से विधायक प्रकाश नायक के स्वागत में बाईक रैली निकाली गई। पुसौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपी चैधरी व कांग्रेस के युवा नेता ब्रजेश पटेल के नेतृत्व में बाईक रैली निकालकर उनकी अगुवाई की गयी। नारेबाजी व आतिशबाजी के बीच पूरे काफिले के साथ श्री नायक पुसौर मंगल भवन पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस रैली में प्रमुख रूप से बजेश पटेल, सुखवीर सिंह, अजीत सिंह राज, पुनम कुमार पटेल, विरेन्द्र, सोनू, गोलू, मुन्ना महंत, कौशल चैहान, सुजय राय, परितोष पटेल सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here