विधायक प्रकाश नायक ने कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की अपील

रायगढ़। देश-विदेश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने जनता से विशेष रूप से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होने कहा कि पूरा विश्व इन दिनों कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है जिससे हमें निपटने की जरूरत है। विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे कोरोना से डरने व भयभीत होने की जरूरत नही है अतः वे इसका खुलकर सामना करें जिससे कि इस पर नियंत्रण पा सके।

विधायक प्रकाश नायक ने यह भी कहा है कि विदेश से लौटे व कोरोना के संपर्क में आये लोग इसकी जानकारी न छुपाये तुरंत बतायें जिससे कि उस पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेशानुसार बार-बार साबुन से अपना हाथ धोयें और संक्रमित लोगों से दूर रहे। उन्होने लोगों से अनावश्यक भीड से दूर रहने के लिए भी आग्रह किया है।

विधायक जनदर्शन स्थगित
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन अपने गजानंदपुरम कार्यालय में लगने वाले जनदर्शन को 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होने जरूरी कार्य होने पर केवल एक व्यक्ति से उनसे मिलने के लिए कहा है। जरूरत के आधार पर फोन से लोगों कि समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया है। चूंकि भीड की वजह इस संक्रमण के फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। अतः लोग इस संक्रमण से बचें इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इस मामले में प्रशासन के पहल का विधायक प्रकाश नायक ने स्वागत किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here