कोरोना का खतरा टला है..कम नही हुआ..आवश्यक कार्य से ही घर से निकले लोग …रायगढ़ मेरा परिवार…आपके घर का सदस्य होने के नाते आप सब से मेरी अपील …प्रकाश नायक , जशपुर और सुरजपुर में कोरोना पोज़ोटिव मरीज पाए जाने के बाद विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ वासियो से की विनम्र अपील ..

रायगढ़। जशपुर और सुरजपुर में कोरोना पोज़ोटिव मरीज पाए जाने के बाद विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ वासियो से की विनम्र अपील ..
भारत के साथ पूरी दुनिया मे फैली महामारी के बीच निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना पोज़ोटिव पाए जाने के बाद भी अभी तक किसी की मृत्यु नही होना भले ही छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है पर इस वैश्विक संकट को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नही किया जा सकता । प्रशासन के कड़े एवं उचित बन्दोबस्त के बाद भी प्रदेश के अलग अलग जिलों से पुनः कोरोना पोज़ोटिव मरीजो के मिलने से विधायक प्रकाश नायक ने चिंता व्यक्त करते हुए आज रायगढ़ वासियो से विनम्र अपील करते हुए कहा कि भले ही छत्तीसगढ़ में इसकी संख्या कम है पर फिर भी हमे ऐतिहात बरतने की उतनी ही आवश्यकता है जैसे कि हमने अभी तक बरती है । रायगढ़ से लगे जशपुर जिले में आज 1 कोरोना पोज़ोटिव मरीज़ मिलते ही पूरे अंचल में पुनः दहशत व्याप्त हो गयी है । विधायक प्रकाश नायक ने भी इस मामले की जानकारी मिलते ही चिंता व्यक्त की है । लोगो को हो रही परेशानी के बारे में भी उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी राज्य सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है । और मैं स्वयं 24 घण्टे आपकी सेवा में तत्तपर हूँ । उन्होंने इस संकट की घड़ी में बहुत मार्मिक अपील करते हुए बताया कि सरकार इस महामारी से जितने की हर जीतोड़ कोशिश में लगी हुई है । प्रदेश के हजारों प्रशासन कर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए 24 घण्टे आपकी सुरक्षा के लिए खुद की जान जोखिम में डाल कर भी कार्य कर रहे हैं । उन्होंने ने भावनात्मक अपील के साथ कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की जान की हमे चिंता है ।आम नागरिक की अपार सहयोग से ही आज छत्तीसगढ़ के कई जिले ग्रीन जोन में हैं । इस धैर्य ,जागरूकता और सहयोग के लिए उन्होंने समस्त रायगढ़ वासियो का आभार व्यक्त करते हुए पुनः इसी सहयोग की अपील की


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here