विधायक प्रकाश नायक ने बाढ़ प्रभावितों को क्षतिपूर्ति दिये जाने शासन से की अपील

रायगढ़I विधायक प्रकाश नायक विधानसभा सत्र दौरान रायपुर प्रवास में रहने के कारण रायगढ़ जिले में भारी बारिश
के कारण दूरभाष माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएI शहर एवं गांव गांव के जनप्रतिनिधियों एवं
कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क भी बनाए रखे हैं।।विगत तीन दिनों से भारी बारिश ने रायगढ़ जिले सहित समूचे प्रदेश में
कोहराम मचा रखा हैं अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण नदियां व नाले खतरे के निशान के पास पहुँच चुके हैं ।जिससे
आमजनों को कोई असुविधा न हों व भारी बारिश के कारण आमजनता को अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ता हैं
इसका ध्यान रखा जाए अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण गरीबो के घर तक गिर जाने का खतरा बना रहता है यदि
बारिश के कारण किसी भी गरीब परिवार का घर, छतिग्रस्त होता हैं तो उसे आर्थिक सहायता दिलाये जाने के लिए
आवश्यक कदम उठाये विपत्ति इस घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी हैं किसी को घबराने की आवश्यकता नही है।
एवं इस विपत्ति घड़ी में आम जनता भी एक दूसरे का जितना हो सके सहयोग की भावना हमेशा बनाए रखने की अपील
की । इसी तरह विधायक श्री नायक ने शासन से बाढ़ प्रभावितों को क्ष्तिपूर्ति दिये जाने के लिए आग्रह किया है। जिला
प्रशासन से अपिल की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर मुआयना किया जाये तथा संबंधित विभाग से क्षतिपूर्ति का
ब्यौरा देेते हुए मुआवजा राशि के लिए शासन से रिपोर्ट भेजे जाने के लिए कहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here