रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ विधानसभा के बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में करीब 36 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। महानदी किनारे बसे इन विभिन्न गांवों में सीसी रोड़, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन सहित कई कार्य होंगे। इन विकास कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक प्रकाश नायक के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।
बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरा, नवापारा व मोहदी सहित विभिन्न गांवों में भूमि पूजन का यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित था। रायगढ़ युवा विधायक प्रकाश नायक ने ग्राम पंचायत तोरा में 2 लाख रूपये के सामुदायिक भवन 5.20 लाख रूपये के सीसी. रोड़ व 14.12 लाख रूपये नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत पंचधार के आश्रित ग्राम नवापारा में 6.50 लाख रूपये के सामुदायिक भवन तथा ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मोहदी में 3 लाख रूपये सामुदायिक भवन 2 लाख रूपये सीसी. रोड़ तथा 3 लाख रूपये के सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर विधायक श्री नायक ने क्षेत्रवासियों को इन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश कि विकास व खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश से विभिन्न गांव का तेजी से विकास हो इस दिशा में कांग्रेस सरकार का प्रयास जारी हैै। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश की आम जनता केलिए हमारी सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है इसका वे लाभ उठायें।
विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अरूण शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव, बरमकेला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, ब्लाक अध्यक्ष सरिया कांग्रेस कमेटी महेश देहरी, जनपद पंचायत बरमकेला उपाध्यक्ष किशोर पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशव पातर, नंद कुमार विश्वाल, पूर्णचंद बैरागी, पदमन प्रधान, गणपती पाढ़ी, नरेन्द्र डनसेना, रूप डनसेना, राजू प्रधान, अमित सिन्हा, मिनकेतन वर्मा व कृष्णचंद्र प्रधान सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे।
पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक ने कार्यकर्ताओं में भरा उमंग
शुक्रवार को बरमकेला विकासखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डाॅ. शक्रजीत नायक ने कार्यकर्ताओं में जोश व उमंग भर दिया। ग्राम पंचायत पंचधार के आश्रित ग्राम नवापारा में आयोजित सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में डाॅ. नायक शरीक हुए। अस्वस्थ होने के बावजूद वे खुद को इस कार्यक्रम में आने से नही रोक पाये। उन्हे अपने बीच पाकर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। इसी के साथ अपने पुराने कार्यकर्ताओं के बीच आकर उनकी यादें भी ताजा हो गई। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने डाॅ. नायक के अभूतपूर्व स्वागत किया।