विधायक प्रकाश नायक ने सकरबोगा में किया पौधरोपण, पेड़ लागकर हरियाली लाने और ऑक्सीजन बढ़ाने की अपील

रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम सकरबोगा पहड़िया पाठ देव स्थल में पौधरोपण किया।इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर हरियाली लाने व आक्सीजन बढ़ाने की अपील की।विधायक ने कहा कि इस कोरोना काल के दौरान जिस तरह आक्सीजन की कमी देखने को मिली उससे हमें सीख लेनी चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर आक्सीजन बढ़ाने के लिए जोर दिये जाने की जरूरत है।आज हम पेड़ लगाते है तो उसे देखकर हमारी आने वाली पीढ़ी भी उसका पालन करेगा।


यहां आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, वासु प्रधान,सुरेश गुप्ता,विद्याधर पटेल,सरपंच प्रदीप सा,बीडीसी अशोक निषाद, रवि गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,अनवर हुसैन सरपंच व पूर्वांचल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here