रायगढ़। जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कारीछापर आदिवासी-हरिजन मोहल्ले में विधायक प्रकाश
नायक ने करीब 5 लाख रूपये की राशि में बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसी तरह गांव में
गोठान निर्माण का भी भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किये जा
रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आसानी से रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा
गांव-गांव में गोठान का निर्माण किया जा रहा है। पिछले करीब माह भर से अलग-अलग पंचायतों में गोठान
तैयार किये जा रहे हैं। इसी कडी में पिछले दिनों रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम कारीछापर में युवा
विधायक प्रकाश नायक द्वारा गोठान निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसी तरह इसी गांव के हरिजन
आदिवासी-मोहल्लें में सामुदायिक भवन का भी भूमिपूजन हुआ। विधायक ने इन विकास कार्यों के लिए सभी
ग्रामवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता
भुवनेश्वर पटेल, जनपद सदस्य भवानी यादव, सिंहा सरपंच, कंचन विनोद गुप्ता, उप सरपंच हिमांचल पटेल,
दिवार साय, मधु गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।