रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को पुसौर विकासखण्ड के ग्राम औरदा व ग-सजय़उमरिया में 6 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली पीएमजीएसवाई सड़क का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्य का सौगात दिया। ये सड़कें एन.एच. कोड़ातराई से औरदा व पुसौर बड़े भण्डार से चंघोरी तक बनेगी। इस मौके पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की प्रशंसा की।
सोमवार को सुबह रायग-सजय़ के विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर विकासखण्ड के ग्राम औरदा में करीब 286.19 लाख रूपये की लागत से 5.40 किमी. तक बनने वाली पीएमजीएसवाई सड़क का विधिवत नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया। इसके पश्चात् उमरिया में 322.20 लाख रूपये की लागत से 5.85 किमी तक बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश की भूूपेश सरकार के नेतृत्व में समूचा छत्तीसग-सजय़ चहुंमुखी विकास कर रहा है। निश्चित तौर से प्रदेश की विकास के लिए कांग्रेस सरकार समर्पित है और बधाई के पात्र भी है। पुसौर विकासखण्ड में इतने रूपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों ने युवा विधायक प्रकाश नायक का आभार माना है। उल्लेखनीय है कि विधायक बनने के बाद प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सतत् प्रयासरत् हैं। रायग-सजय़ शहर के साथ-ंउचयसाथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी
संवारने की दिशा में उनकी कोशिश जारी है। आज सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष निराकार पटेल, विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमलाल साव, देवकुमार पटेल, जनपद पंचायत पुसौर के उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, बृजेश पटेल, राजेश साव, सुखसागर सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।