रायगढ़। जशपुर जिले में हुए भ्रष्टाचार मामले को लेकर विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। इस मामले को पूरे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने शासन से जांच किये जाने की मांग भी की।
विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दो वृहद सिंचाई परियोजनाओं के हवाई सर्वेक्षण कार्य के नाम से करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है। इस जिले के पत्थलगांवविकासखंड में मैनी नदी पर शेखरपुरवृहद सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है। लगभग 27 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा की जानी है तथा इसी जिले के कुनकुरीविकासखंड में ईब नदी पर ड़ांडपानीवृहद सिंचाई परियोजना से 42 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध की जानी है। उक्त दोनोवृहद परियोजनाओं के सर्वेक्षण कार्य हेतु करोड़ोरूपये की स्वीकृति शासन से मिलने के उपरांत गुगलएप के सहारे हवाई सर्वेक्षण कर करोड़ोरूपये का बंदरबाट किया गया है। केन्द्रीय जल आयोग की सहमति के बिना यह सर्वेक्षण कार्य किया गया है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि उक्त दोनो परियोजनाओं के सर्वेक्षण कार्य को कार्यपालन अभियंता जशपुर द्वारा तकनीकी स्वीकृति विभक्तीकरण कराये बिना ही 23 भागों में सर्वेक्षण कार्य को विखंडित करते हुए प्रमुख अभियंता रायपुर से निविदा की स्वीकृति प्राप्त किये बिना ही अनुबंध किया गया और भुगतान भी कर दिया गया है। इन दोनो योजनाओं में बांध एवं नहर की लाईन को दर्शाने हेतु 3 करोड़ रूपये के पत्थर लगाये जाने थे परंतु जमीनी स्तर पर इसका कोई अता पता नही है। अतः इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जानी चाहिये जिससे कि भ्रष्टाचार मामले का पर्दाफाश हो सके और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही होने से भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा।